आधार पर कोर्ट के फैसले पर बोली कांग्रेस, यह मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले की तारीफ हो रही है। वहीं, कांग्रेस ने आधार पर कोर्ट के फैसले के बहाने मोदी सरकार को निशाना बनाया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा है। सुरजेवाला ने कहा कि कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले से लोगों की निजता को बरकरार रखा और इसके साथ ही मोदी सरकार की कठोर धारा-57 पर रोक लगी।

PunjabKesari

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब नागरिकों का जो डाटा इकट्ठा किया गया है, उसे नष्ट किया जाए। उल्लेखनीय है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा कि आधार का लक्ष्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को समाज के वंचित तबके तक पहुंचाना है और वह न सिर्फ व्यक्तिगत, बल्कि समुदाय के दृष्टिकोण से भी लोगों के सम्मान का ख्याल रखती है। साथ ही, कोर्ट ने कहा कि आधार को बैंकों से लिंक करना और मोबाइलों नंबरों के साथ जोड़ना भी जरूरी नहीं होगा।

 

PunjabKesari

जिन सेवाओं के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य है...

  •  पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य है।     
  • आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य है। 
  • कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।  

 PunjabKesari

जिन सेवाओं के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य नहीं है...

  •  बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। 
  •  टेलिकॉम सेवा प्रदाता मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने को नहीं सकते हैं। 
  •  सीबीएसई, नीट, यूजीसी आधार को अनिवार्य नहीं बना सकते हैं। 
  •  स्कूलों में दाखिले के लिए आधार अनिवार्य नहीं है। 
  •  आधार नहीं होने के कारण किसी भी बच्चे को किसी योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News