पिनराई ने राजनाथ से की मुलाकात, केरल के मौजूदा हालातों को दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में बाढ़ से मची तबाही के बाद अब हालात सामान्य है। हालांकि अभी भी कई इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की खासी कमी है। केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित राज्य के पूनर्निमाण के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है। इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि बाढ़ से बेहाल राज्य को वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया तेज की जाए। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि विजयन ने गृह मंत्री को केरल में मौजूदा हालात के बारे में और सामान्य स्थिति लाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि केरल में हाल ही में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए राज्य को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की प्रक्रिया तेज की जाए। 

PunjabKesari
बता दें कि पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक दल ने पांच दिन तक केरल का दौरा किया था और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। इससे पहले राज्य सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए 4700 करोड़ रुपये की मांग करते हुए विस्तृत ज्ञापन भेजा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News