राष्ट्रपति के हाथों तेंजिन नोर्गे एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित हुई प्रतिभा जम्वाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 05:00 PM (IST)

कुल्लू: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर कुल्लू की प्रतिभा जम्वाल को तेंजिन नोर्गे एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया। नाविक सागर परिक्रमा के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को प्रतिभा जम्वाल को नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिभा सागर परिक्रमा करने वाली 6 महिला अफसरों के दल में शामिल थी। उन्होंने आईएनएस तारिणी में सवार होकर समुद्री रास्ते विश्व भ्रमण कर मिशन को मुश्किल हालातों में पूरा किया। टीम ने नाविक सागर परिक्रमा करीब 10 महीने में 21600 नॉटिकल मील की दूरी तय कर पूरी की थी। प्रतिभा के पिता रवि जम्वाल, मां द्रोपता जम्वाल ने कहा कि प्रतिभा को सम्मान मिलने से कुल्लू के मौहल गांव में खुशी का माहौल है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News