दिल्लीः 4 मंजिला इमारत गिरने से 5 की मौत, केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली:  उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार फेस-3 इलाके में आज सुबह चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में करीब सात लोग घायल हो गए। घायलों को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत रही कि हादसे के समय इमारत के नीचे बनी दुकान बंद थी और इसकी पहली मंजिल भी खाली थी। वहीं, दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। तीसरी मंजिल पर रहने वाले मकानों में एक परिवार की एक महिला की मौत हो गई और दूसरे मकान के परिवार के दो भाई-बहन की मौत हो गई, जिनकी उम्र लगभग 5 साल थी। 
PunjabKesari
केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमारत ढहने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। घटना में चार बच्चों और एक महिला की जान चली गई थी। दीप चन्द बन्धु अस्पताल में पीड़ितों से मिलने पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा देगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा भी देगी।’’
PunjabKesariचौथी मंजिल पर पति-पत्नी रहते थे। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचाव दल और फायर ब्रिगेड के अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। बचावकर्मी मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9.25 पर फोन पर हादसे की सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौजूद हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि राहत अभियान के लिए दो टीमें जुटी हुई हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत 20 साल पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी। वहीं, एक महिला ने बताया कि वह अभी अपने घर से कुछ दूर पहुंची ही थी कि जोरदार आवाज आई। जब मैंने देखा तो तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी।   ​

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News