तुर्की में एक आईईडी विस्फोट, 2 चौकीदारों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:40 PM (IST)

अंकाराः तुर्की के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में एक सड़क किनारे रखे गए एक आईईडी के विस्फोट में दो ग्रामीण चौकीदारों की मौत हो गई। माना जाता है कि इसे कुर्द विद्रोहियों ने रखा था। अनादोलू एजेंसी ने बताया कि इराक की सीमा से सटे कुर्द बहुल सिर्नाक प्रांत में बुधवार को हुए विस्फोट में दो अन्य विलेज गार्ड घायल हो गये।

अनादोलू ने बताया कि अपराधियों को पकडऩे के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।  तुर्की में विलेज गार्ड कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके के विद्रोहियों से लड़ाई में देश की सेना का सहयोग करते हैं। ये उग्रवादी संगठन तुर्की के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से विद्रोह कर रहे हैं। 1984 से अब तक इन ङ्क्षहसक घटनाओं में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। तुर्की और उसके सहयोगी देश इस समूह को आतंकी संगठन मानता है।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News