बिंदल बोले, बारिश ने तोड़ा 8-10 वर्षों का रिकॉर्ड, नुक्सान को लेकर गंभीर है सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 03:57 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में भारी नुक्सान को लेकर जयराम सरकार गंभीर है। नाहन में डा. वाई.एस. परमार पी.जी. कॉलेज के वार्षिक समारोह में शिरकत करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले करीब 8-10 वर्षों के मुकाबले प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार नुक्सान की जल्द से जल्द भरपाई करने की कोशिश करेगी और इसमें केंद्र सरकार से मदद मांगी जा रही है । उन्होंने कहा कि खुद सी.एम. जयराम ठाकुर नेे बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।
PunjabKesari
सैकड़ों मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत
उन्होंने कहा कि करीब 55 साल पुराना पी.जी. कॉलेज नाहन लम्बा इतिहास समेटे हुए है। कॉलेज ने कई ऐसी शख्सियत दी हं,ै जिन्होंने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की मांग पर कॉलेज में जल्द भव्य ऑडिटोरियम बनाया जाएगा, साथ ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा जो मांगें रखी गईं हैं उनको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज के सैंकड़ों मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाइयां भी दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News