राज्यपाल रामनाईक की राजनीतिक दलों को सलाह, अमर्यादित भाषा से करना चाहिए परहेज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 03:30 PM (IST)

बांदाः राफेल विमान सौदे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच भाषा का स्तर बनाये रखना चाहिये।   

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से मुखातिब नाईक ने कहा कि देश में चुनाव का माहौल है। चुनावी माहौल में राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करते हैं लेकिन उन्हें आरोपों और प्रत्यारोपों का स्तर बनाए रखना चाहिए।  

राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पत्रकारों द्वारा किये गये सवाल पर  नाईक ने उक्त उदगार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से अधिक बेहतर है और राज्य की योगी सरकार बेहतर काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static