इंटरव्यू में पहनें ऐसे कपड़े,  रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली: किसी भी इंटरव्यू में  नॉलेज के साथ साथ आपके कपड़े भी प्रभाव डालते है। ऐसे में इंटरव्यू में जाने से पहले कपड़ों पर ध्यान देना आवश्यक है।


कंफर्टेबल ड्रेस है जरूरी- जिस ड्रेस में आप कंफर्टेबल ना हों, उसे ना पहनें। लड़कियां सलवार-कमीज और लड़के फुल शर्ट-पैंट पहन बीच का रास्ता अपना सकते हैं।

चमकीले कपड़े ना पहनें- चमकीले-भड़कदार कपड़ों से बचें। आपकी पसंद आपके विचारों का आइना होता है।

PunjabKesari

माहौल के हिसाब से पहने कपड़ें-  बिजनेस कंपनी, मल्टीनेशनल कंपनी आदि के आधार पर कपड़े पहनें। ऑफिस के माहौल और मौसम को ध्यान में रखते हुए कपड़ों को तय करें।

जूतों पर भी दें ध्यान- अपने कपड़ों को ध्यान में रखते हुए जूतों को डिसाइड करें. लड़कियां जो हाईहिल्स में कंफर्टेबल ना हों, उसे कतई ना पहनें। आपके चलने के तरीके से आपके कॉन्फीडेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है।

PunjabKesari


रंग बयां करता है व्यक्तित्व- इंटरव्यू के दौरान केवल साफ-सुथरे और व्यवस्थित परिधान ही नहीं आते हैं, बल्कि इसमें कपड़ों का रंग तक भी शामिल होता है। इंटरव्यू के दौरान नीले कपड़े पहनना ज्यादा उचित माना जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News