भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि बरकरार रहेगीः ADB

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि जारी रहेगी। चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहने के अपने अनुमान को उसने बरकरार रखा है। एडीबी ने अपनी एशियाई विकास परिदृश्य 2018 की अद्यतन रिपोर्ट में हालांकि रुपए में गिरावट और बाहरी वित्तीय बाजारों में अस्थिरता को अर्थव्यवस्था के सामने एक प्रमुख चुनौती बताया है।

रिपोर्ट के अनुसार लगभग पूरे विकासशील एशिया में वृद्धि स्थिर बनी रहेगी। इसकी अहम वजह घरेलू मांग में वृद्धि होना है। भारत के बारे में रिपोर्ट कहती है कि इसकी आर्थिक वृद्धि में तेजी बनी रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वर्ष 2018 के लिए उसका भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.3 फीसदी पर बरकरार है। वहीं 2019 के लिए यह 7.6 फीसदी पर बने रहने की संभावना है, क्योंकि नोटबंदी और माल एवं सेवाकर के अस्थायी प्रभावों के अब कम होने की संभावना है।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News