खराब मौसम के चलते MA-1 की परीक्षा के पहले 2 दिन के पेपर पोस्टपोन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:17 PM (IST)

पटियाला (प्रतिभा) : मौसम के खराब होने के चलते एस.ए.-1 की परीक्षाएं जोकि 24 सितम्बर से शुरू हुई हैं, के पहले 2 दिन के पेपर अब पोस्टपोन कर दिए गए हैं। अब ये पेपर बाकी पेपरों के खत्म होने के बाद होंगे। 24 को 6वीं से लेकर 10वीं के साइंस, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक शिक्षा के पेपर होने थे और 25 को इलैक्टिव विषय, पंजाबी, फिजीकल एजुकेशन और कम्प्यूटर साइंस के पेपर होने तय थे। ये पेपर अब अन्य सभी पेपर खत्म होने के बाद करवाए जाएंगे।


गौरतलब है कि सरकार की अनियोजित नीतियों की वजह से एक तरफ शिक्षा विभाग ने 22 सितम्बर को 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों की अंग्रेजी और सामाजिक शिक्षा की गतिविधियों के मुकाबले करवाए और साथ ही 24 सितम्बर से इन कक्षाओं की परीक्षाएं भी शुरू कर दी गईं। जबकि इन्हीं दिनों में जिला परिषद के चुनाव और उसकी काऊंटिंग भी हुई है। इसके लिए अध्यापकों की ड्यूटी तय की गई थी। अध्यापक जहां बिजी होने के चलते परीक्षाओं पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। वहीं परीक्षा के लिए उन्होंने प्रश्न पत्र भी तैयार नहीं किए थे। पर मौसम के मिजाज की वजह से 24 और 25 के पेपर पोस्टपोन हो गए। वहीं अध्यापकों ने भी प्रश्न पत्र तैयार कर लिए हैं, जिससे विद्याॢथयों को थोड़ी राहत मिली है।

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News