मेरठः मेडिकल छात्रा से अभद्रता मामले में प्रशासन का एक्शन, तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:07 PM (IST)

मेरठः मेरठ में पुलिस द्वारा लव जेहाद के नाम पर मेडिकल छात्रा से अभद्रता करने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं छात्रा से पूछताछ कर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

छात्रा से की थी अभद्रता
दरअसल मेरठ से पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डायल-100 की गाड़ी में एक मेडिकल की छात्रा को पीटा जा रहा है। इसके साथ ही पुरुष पुलिसकर्मी महिला पुलिसकर्मियों के सामने ही छात्रा से अश्लील बातें कर रहे हैं। गाड़ी चला रहे एक सिपाही ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

क्या है मामला
मेरठ के किठौर कस्बे का एक मुस्लिम युवक और हापुड़ की एक हिंदू लड़की मेरठ मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। इन दोनों पर आपत्तिजनक हालत में पाए जाने का आरोप लगा था। चूंकि मामला 2 संप्रदायों से जुड़ा था, इसीलिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने इसे लव जेहाद का रंग देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन की और कहा कि कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static