भारत में लॉन्च हुआ Nokia 5.1 Plus, 1 अक्टूबर से होगा उपलब्ध

9/26/2018 12:20:18 PM

गैजेट डैस्क : HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कम्पनी नोकिया ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इस बजट स्मार्टफोन में बेहतरीन स्पैसिफिकेशन्स दिए हैं वहीं इसकी कीमत को भी काफी कम ही रखा गया है। ग्राहक इसे महज 10,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसे नोकिया की आधिकारिक वैबसाइट व ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इसे ग्लोस ब्लैक व ग्लोस मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

- इससे पहले नोकिया ने पिछले हफ्ते इस स्मार्टफोन को “#GameOn,” हैशटैग के साथ लाने की जानकारी दी थी जिससे कुछ लोगों को यह लगा था कि यह एक गेमिंग फोन हो सकता है। लेकिन लॉन्च होने के बाद साफ हो गया है कि यह कम कीमत में बजट स्मार्टफोन है जो गेमिंग के शौकीनों के लिए भी काफी खास है। 


Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5.9 इंच की HD+ (720 x 1520 पिक्सल्स) 
प्रोसैसर  1.8Ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60
RAM  3GB LPDDR3
इंटर्नल स्टोरेज 32GB
रियर कैमरा 13MP + 5MP डैप्थ सैंसर
फ्रंट कैमरा 8MP 
ऑडियो सिंगल स्पीगकर, 2 माइक्स
बैटरी 3060mAh 
कनैक्टिविटी USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक
SIM ड्यल कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static