महिलाओं के लिए TINDER ला रहा है ये नया फीचर

9/26/2018 1:40:07 PM

गैजेट डेस्कः डेटिंग एप टिंडर महिलाओं के लिए नया फीचर्स ला रहा है। यह फीचर इसलिए लाया जा रहा है  ताकि टिंडर पर महिलाओं को अपने इंट्रैक्शन में पहले से ज्यादा कंट्रोल मिले। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए महिलाओं को सेटिंग्स में जाना होगा। जिसके बाद वो अपने मैच ( मिलान) के साथ बातचीत कर सकेंगी यानी इस फीचर्स के जरिए महिलाएं जिस पुरुष से इंट्रैक्ट होंगी उससे बातचीत कर सकेंगी।

टिंडर का यह नया महिला केंद्रित फीचर्स  ‘My Move’ है। यह फीचर्स सिर्फ महिलाओं के लिए है और एप पर सिर्फ महिलाओं को ही दिखेगा या उनके लिए ही उपलब्ध होगा। इस फीचर से महिलाओं को टिंडर पर एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी मिलेगी।

अभी सिर्फ भारत में होगा टेस्ट
टिंडर का यह नया फीचर अभी सिर्फ भारत में टेस्ट किया जा रहा है लेकिन कंपनी का विचार इसे ग्लोबली लाने का है। यानी टिंडर के इस फीचर से महिलाओं को यह सुविधा मिल जाएगी कि वो भी बातचीत स्टार्ट कर सकें, जब मेल और फीमेल मैच हो।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static