भारत में अपने एेप पर उत्पाद बेचेगी Xiaomi

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से भारत में प्रत्यक्ष बिक्री शुरू कर दी है। इस कदम से कंपनी एकल ब्रांड खुदरा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) का लाभ उठाने वाली पहली अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बन गई है।

शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया को पहले ही कंपनी के ई-कॉमर्स पोर्टल एमआई डॉट कॉम और एमआई स्टोर ऐप में विक्रेता के रूप में सूचीबद्ध कर लिया गया है जिस पर स्मार्टफोन से टेलीविज़न जैसे उत्पादों की पूरी श्रृंखला है। शाओमी की भारतीय वेबसाइट और ऐप में उत्पादों को पहले टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा बेचा जाता था, जिसके साथ अब वितरण समझौता समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, टीवीएस शाओमी के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए वारंटी और मरम्मत सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News