अमेरिकी कॉमेडियन बिल को 14 साल पुराने यौन उत्पीड़न मामले में मिली सजा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:36 PM (IST)

वॉशिंगटनः 14 साल पहले  फिलाडेल्फिया स्थित अपने बंगले में एंड्रीया कॉन्स्टेंड नाम की महिला को ड्रग देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोपी अमेरिका के फेमस कॉमेडियन बिल कॉस्बी को मंगलवार को तीन से 10 वर्ष की सजा सुनाई गई। जज ने कॉस्बी की जमानत याचिका भी खारिज कर दी और उन्हें सीधे पेन्सिलवेनिया जेल भेजा जाएगा। उन पर करीब 18 लाख रुपए (25,000 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कॉस्बी को कम से कम तीन साल जेल में गुजारने होंगे। इसके बाद ही उनकी आगे की सजा पर विचार किया जा सकेगा। हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं कि इसके बाद वह रिहा हो जाएंगे। सजा सुनाए जाने के दौरान पीड़िता एंड्रीया कॉन्स्टेंड समेत 10 अन्य महिलाएं भी कोर्टरूम में मौजूद थीं, जिन्होंने कॉस्बी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बता दें कि 81 वर्षीय कॉस्बी को इस साल अप्रैल में दोषी ठहराया गया था। घटना के वक्त पीड़िता एंड्रीया टेम्पल यूनिवर्सिटी की कर्मचारी थीं। 

बिल कॉस्बी के एक यौन उत्पीड़न के मामले में फंसने के बाद ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने अप्रैल में ही उनकी मानद डिग्री रद्द कर दी थी। वेबसाइट hollywoodreporter.com के मुताबिक, यह पहली बार है जब यूनिवर्सिटी ने किसी की मानद डिग्री रद्द की है। यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी ने कॉस्बी के लिए डिग्री की मंजूरी दी थी। उन पर यौन उत्पीड़न के मामले में नौ अप्रैल से फिलाडेल्फिया में मुकदमा शुरू हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News