धूप खिलने के बाद भी भूस्खलन, चंबा-लढ़ान मार्ग हुआ बंद (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:20 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। लगातार दो दिनों तक चम्बा ज़िला में बारिश ने तांड़व मचाया जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया हैं ,चम्बा लढ़ान मार्ग भी भारी लेंड स्लाइड से बंद हो गया हैं जिसके चलते तीन पंचायतों की हजारों की  आबादी की आवाजाही ठप्प हो गयी है। भारी बारिश के चलते गुणु नाला के पास लेंड स्लाइड होने से सड़क पर मालवा आ गया जिसके चलते मार्ग अबरुद्ध हो गया। चोली कोहॉल और सपरोट की तीन पंचायतों के लोगों को आने जाने के लिए कोई सुविधा नहीं हैं लोगों को पैदल सफर तय करके अपने गतंव्य तक पहुंचना पड़ रहा हैं ,हालाँकि आज प्रशासन द्वारा मार्ग को खुलवाया जाएगा फ़िलहाल मार्च बन्द को लेकर लोग काफी परेशान है अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे हॉस्पिटल कैसे पहुंचाया जाए लोगों ज्यादा चिंता सता रही है।
PunjabKesari

क्या कहते हैं लोग 
वहीँ दूसरी तरफ चंबा लढ़ान मार्ग बंद होने से हमें परेशांनी पेश आ रही हैं अगर हमें कहीं आना जाना हो तो मुश्किल हो रही हैं हम चाहते हैं कि जल्द ये मार्ग खुल है ताकि लोगों को भारी मुष्किलों का सामना ना करना पड़े।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News