बस किराया बढ़ाए जाने को लेकर धर्मशाला में लोगों ने जताया रोष

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:08 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी को लेकर स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अधिकतर लोगों ने नाराजगी प्रकट की है। पेट्रोल, डीजल और गैस के लगातार बढ़ रही कीमतों के बाद अब लोगों को बसों के किराए का एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा। किराया बढ़ाने का फैसला प्राइवेट बस ऑपरेटरों के हित में होगा, लेकिन महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर नया बोझ आएगा। लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में यातायात का प्रमुख साधन परिवहन मार्ग है। जिस हिसाब से बसों के किराए में 20 फीसदी बढ़ौतरी की गई है वो न्यायसंगत नहीं है। सरकार को डीजल के वैट में कमी करनी चाहिए न कि सीधा किराए में बढ़ोतरी करनी चाहिए। 

दौगुना हो गया न्यूनतम किराया
अब धर्मशाला बस स्टैंड से नगर निगम, अस्पताल, कचहरी या बोर्ड भी जाना हो 6 रुपए देने होंगे। इन जगहों के लिए पहले 3 रुपए वसूल किए जाते हैं। इस तरह मिनिमम किराया बढ़ाए जाने से के बाद भी लोगों को घाटा ही होगा। एक से दो किमी रोजाना सफर करने वालों पर बोझ बढ़ेगा। मिनिमम फेयर फिक्स होने के बाद वे छूट भी नहीं मांग सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News