मेयर को आई शहर की याद, देखी सिटी की डर्टी पिक्चर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : नगर मेयर देवेश मोदगिल को कई दिन बीत जाने के बाद आखिरकार शहर की याद आई और मंगलवार को डोर टू डोर गारबेज कलैक्शन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों द्वारा रिव्यू बैठक की गई। 

बैठक में मेयर देवेश मौदगिल ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शहर के सैक्टरों में बिखरे पड़े कूड़े को हटाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इस संबंध में पर्याप्त रूट प्लान बनाया जाए ताकि जो ड्राइवर और हैल्पर लोगों के घरों से कूड़ा लेने जा रहे हैं। 

वहीं सैक्टरों में बिखरा पड़ा कूड़ा भी उठाएं। वहीं इस संबंध में बाकायदा अनाऊंसमैंट किए जाने के लिए भी बैठक में अधिकारियों को कहा गया। वहीं अधिकारियों को समय के अनुसार ही शहर से कूड़ा उठाने के लिए भी मेयर ने कहा, ताकि नौकरी पेशा लोगों को कोई दिक्कत न आए। बीते एक हफ्ते से शहर की मीडिया द्वारा शहर की गंदगी की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। 

कई दिन बीत जाने के बाद मेयर देवेश मोदगिल और कमिश्नर के.के. यादव ने मंगलवार को शहर का राऊंड लगाकर बिगड़ी हुई व्यवस्था को चैक किया है। मेयर द्वारा संबंधित अधिकारियों को रोजाना इस मामले पर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News