सर्जिकल स्ट्राइक दिवस पर उलझन में उच्च शिक्षण संस्थान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने को लेकर सरकार के बदले रुख से उच्च शिक्षण संस्थान उलझन में हैं। वह इसे लेकर अब मंत्रालय से सीधा संपर्क कर रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का डर भी सता रहा है क्योंकि यूजीसी ने इसे लेकर दिए अपने निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया है। 


यूजीसी ने संस्थानों से इन आयोजनों के साथ इसका ब्यौरा भी देने के निर्देश दिए है। इनमें प्रमाण के तौर पर फोटो और वीडियो भी मांगा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास इसे लेकर बड़ी संख्या में फोन पहुंच रहे हैंं। इनमें ज्यादातर केंद्रीय विश्वविद्यालयों से आ रहे हैं, जो आयोजन को लेकर सरकार के अगले रुख की जानकारी चाह रहे हैं। हालांकि सभी को इसे लेकर यूजीसी से संपर्क करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यह स्थिति तब है जब सरकार ने अपनी ओर से साफ कर दिया है कि सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को लेकर जारी निर्देश किसी भी संस्थान के लिए अनिवार्य नहीं किए गए है। यह सिर्फ संस्थानों की स्वेच्छा पर निर्भर है। विश्वविद्यालय और कॉलेजों की सबसे बड़ी नियामक संस्था यूजीसी ही होती है। साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों को वित्तीय मदद भी प्रदान करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News