दुबई की कंपनी ने समुद्र में छोड़ दिए 8 भारतीय, 9 माह से जहाज में फंसे (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:15 AM (IST)

दुबईः  पिछले 9 महीने से आठ भारतीय नाविक दुबई में एक जहाज में फंसे हुए हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पनामा से रवाना हुआ जहाज पिछले साल नवंबर में दुबई की समुद्री सीमा में पहुंचा। जहाज में फंसे नाविकों ने बताया कि कंपनी ने उन्हें बिना वेतन, बिना भोजन और ईंधन के ही छोड़ दिया है। 
PunjabKesari
इस जहाज का नाम एमवी टॉपमैन है। रिपोर्ट के अनुसार, नाविकों ने कहा कि दुबई पहुंचने के बाद उन्हें महज एक ही महीने का वेतन दिया गया है। भोजन और पेयजल की नाममात्र की आपूर्ति की जा रही है। जहाज में फंसे नाविकों में से एक ने कहा कि वे लोग किसी तरह जिंदा हैं ।
PunjabKesari
उनका वजन सात-आठ किलो कम हो चुका है और सेहत बहुत बिगड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि स्थिति ऐसी हो गई है कि वे खुदकुशी करने की दहलीज पर हैं। गौरतलब है कि नाविकों के पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का वीजा नहीं है, इस कारण वे जहाज से उतर नहीं सकते हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News