पर्सनल यूजर ID से रेलवे टिकटें बनाने के आरोपी को किया कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:11 AM (IST)

जालंधर (महेश): अपनी पर्सनल यूजर आई.डी. से रेलवे की टिकटें बनाने के मामले में आर.पी.एफ. जालंधर कैंट द्वारा पकड़े गए आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया। 

उक्त आरोपी से कल रेलवे पुलिस ने अलग-अलग ट्रेनों की अलग-अलग स्थानों से संबंधित 8 टिकटें भी बरामद की थीं। आरोपी राजीव कुमार पुत्र रजनीश चंद्र आदर्श नगर जालंधर का रहने वाला है। आर.पी.एफ. थाना जालंधर कैंट के प्रभारी इंस्पैक्टर विश्राम मीना ने बताया कि मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एस.आई. देव राज की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने राजीव को कुमार ऑनलाइन सर्विस ज्योति चौक जालंधर में रेड कर रंगे हाथों काबू कर लिया था। 

उससे पूछताछ में रेलवे द्वारा जारी कोई भी आधिकारिक प्रमाण पत्र नहीं बरामद हुआ। वह काफी समय से रेलवे को चूना लगा रहा था। इंस्पैक्टर विश्राम मीना ने बताया कि आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News