10 दिन बाद भी AIG की मां के हत्यारों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:06 AM (IST)

 जालंधर (महेश): पी.ए.पी. के ए.आई.जी. सरीन कुमार प्रभाकर की मां शीला रानी प्रभाकर की 10 दिन पहले हत्या करने वाले आरोपियों को पकडऩे में पुलिस नाकाम साबित हुई है। 


हालांकि इन 10 दिनों में पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा मोबाइल फोनों की काल डिटेल भी चैक कर चुकी है और तो और 50 के करीब संदिग्ध लोग थाने ले जाकर उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है। उसके बाद पुलिस ने रामा मंडी व दकोहा के सुनारों के पास भी जाकर पूछताछ की है कि कहीं शीला रानी के हत्यारों ने उनके उतारे हुए सोने के गहनों को किसी सुनार के पास जाकर बेच न दिया हो।


ए.डी.सी.पी. सिटी-1 परमिन्द्र सिंह भंडाल के नेतृत्व में ए.सी.पी. सैंट्रल दलवीर सिंह बुट्टर वारदात वाली जगह का कई बार दौरा भी कर आए हैं। कहने का भाव कि इतना कुछ करने के बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारों तक पहुंचे नहीं हैं। पुलिस ने इस संबंध में 17 सितम्बर को मृतका शीला रानी के बेटों ए.आई.जी. सरीन कुमार प्रभाकर व एस.आई. नवीन कुमार प्रभाकर और बेटी पटवारी दीपिका कालिया के बयानों पर आई.पी.सी. की धारा 460 के तहत रामा मंडी थाने में केस दर्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News