जीएनडीयू को मिला मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डा. जसपाल सिंह संधू को राष्ट्रपति भवन में हुए समागम में मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान की। राष्ट्रपति द्वारा उपकुलपति प्रो.संधू को खेल के विकास और तरक्की के लिए 10 लाख रुपए की पुरुस्कार राशि व ट्रॉफी भेंट की गई। इस मौके पर खेल विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुखदेव सिंह, डिप्टी डायरेक्टर कंवर मनदीप सिंह और यूनिवर्सिटी के ही पूर्व स्पोर्ट डायरेक्टर डॉ. कंवलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

यूनिवर्सिटी ने यह ट्रॉफी 107745 रिकार्ड अंकों के साथ 23वीं बार जीत कर खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने खेल के क्षेत्र में साल 2017-2018 में सब से बढि़या प्रदर्शन करते हुए भारत की सर्वोत्तम माका ट्रॉफी को जीतने का स्थान हासिल किया है। यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और इंटर यूनिवर्सिटी के अलग-अलग मुकाबलों में साल 2017-2018 में सब से ज्यादा मेडल जीते और माका ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News