बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए 5 सदस्यीय सैल गठित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): उत्तर भारत में  भारी बारिश के कारण पैदा बाढ़ जैसी स्थिति से  निपटने के लिए राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग ने मुख्यालय में 5 सदस्यीय ‘स्टेट डिजास्टर  रिस्पांस सैल’ गठित किया है। विभाग ने बर्बाद  फसलों के जायजे के आदेश दिए हैं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वित्तीय कमिश्नर राजस्व एम.पी. सिंह ने बताया कि सैल का नेतृत्व राजस्व विभाग के विशेष सचिव मनस्वी कुमार करेंगे जबकि निगरान और मूल्यांकन अधिकारी (एम.ई.ओ.) प्रदीप सिंह बैंस इंचार्ज होंगे। 

अंडर सैक्रेटरी रैवेन्यू बलजीत सिंह कंग, अंडर सैक्रेटरी रैवेन्यू मनजीत कौर और प्रोजैक्ट मैनेजर पी.एल.आर.एस. सुनीता ठाकुर सदस्य होंगे। एम.पी. सिंह ने बताया कि एम.ई.ओ. प्रदीप बैंस और बलजीत सिंह कंग की ओर से जिला आपदा प्रबंधन टीमों और राज्य स्तर पर सिंचाई, ड्रेनेज, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि और मिट्टी संरक्षण विभागों के साथ तालमेल किया जाएगा। अंडर सैक्रेटरी रैवेन्यू मनजीत कौर प्रशासकीय और सैक्रेटेरियल स्तर पर फसल बर्बादी के मामलों संबंधी जानकारी एकत्रित करने और तेजी से निपटारे में मदद करेंगी।सभी डिप्टी कमिश्नरों को बाढ़ प्रभावित परिवारों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने संबंधी जरूरी प्रबंधों का जायजा लेने तथा खाने-पीने व रहने के उचित प्रबंध यकीनी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News