बारालाचा के समीप केलांग सराय में फंसे 86 विदेशी, 4 दिन से मदद का इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:03 PM (IST)

मनाली: बारालाचा के समीप पडऩे वाली केलांग सराय में 86 विदेशी नागरिक बर्फबारी में पिछले 4 दिनों से फंसे हुए हैं। ये सभी बौद्ध भिक्षु हैं और लद्दाख से 22 तारीख को केलांग जा रहे थे कि बीच रास्ते में बर्फबारी के चलते केलांग सराय के पास फंस गए। इनमें से कुछ भूटान, वियतनाम व कोरिया के रहने वाले हैं। इनके फंसने की जानकारी मंगलवार को लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रशासन व संबंधित एंबैसी को दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को हैलीकॉप्टर के माध्यम से केलांग सराय का भी जायजा लिया जाएगा जबकि प्रशासन की एक रैस्क्यू टीम भी उक्त स्थल के लिए भेज दी गई है। रवि ठाकुर का कहना है कि उक्त सभी बौद्ध भिक्षु 22 सितम्बर को लद्दाख से 3 बसों व एक टैंपो ट्रैवलर में सवार होकर केलांग आ रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि प्राथमिकता के आधार पर इन सभी को वहां से बाहर निकाला जाए।

हैलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाएगा कुल्लू
उधर, प्रशासन के पास इससे पहले केलांग सराय के समीप बौद्ध भिक्षुओं के फंसने की सूचना न होने के कारण इस क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई रैस्क्यू अभियान नहीं चलाया गया था। विदेशी नागरिक होने के नाते प्रदेश सरकार से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के पास भी अब यह मामला पहुंच गया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को हैलीकॉप्टर के माध्यम से इन बौद्ध भिक्षुओं को कुल्लू पहुंचाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News