रेलवे बोर्ड की परीक्षा में ब्लूटुथ से नकल करने वाले 8 गिरफ्तार, 6 फरार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:55 PM (IST)

बठिंडा (विजय): कैंट पुलिस ने भुच्चो मंडी के एक सेंटर में चल रही रेलवे दर्जा चार मुलाजिमों की परीक्षा के दौरान ब्लूटुथ के माध्यम से नकल कर रहे 14 परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें से 8 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, सेंटर के सुपरवाइजर जतिंदर कुमार निवासी गोनियाना ने अपनी शिकायत में बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड के दर्जा चार मुलाजिमों की परीक्षा भुच्चो में चल रही थी। इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा कानों में छोटा ब्लूटुथ लगाकर नकल की जा रही थी। शक होने पर जब उन्होंने कुछ परीक्षार्थियों की तलाशी ली तो एक परीक्षार्थी के कान से ब्लूटुथ उतरकर गिर गया। इसके बाद की गई जांच में कई लोगों के पास ब्लूटुथ डिवाइस मिले, जिसके सहारे वे नकल कर रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी थाना कैंट पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मवीर, पवन चहल, कमलजीत, अमीर सिंह, दिनेश, मनदीप कुमार, संदीप सिंह और विनोद कुमार को काबू कर लिया। जबकि दविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, विनोद कुमार और 3 अन्य अज्ञात परीक्षार्थी पुलिस के हाथ नहीं लग सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News