सऊदी अरब ने तेज-गति रेल परियोजना शुरू की

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:29 PM (IST)

रियाद: सऊदी शाह सलमान ने मंगलवार को इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों मक्का और मदीना को जोडऩे वाली तेज गति रेल सेवा का उद्घाटन किया। स्थानीय अधिकारियों ने इसे क्षेत्र की सबसे बड़ी परिवहन परियोजना करार दिया है। हारामेन हाई स्पीड रेल प्रणाली दोनों शहरों के बीच करीब 450 किलोमीटर की दूरी जेद्दाह के लाल सागर बंदरगाह के जरिए दो घंटों में पूरी करते हुए मुस्लिम श्रद्धालुओं और नियमित यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाएगी।

हारामेन परियोजना के एक प्रबंधक मोहम्मद फलाहा ने एएफपी को बताया, ‘यह परियोजना पश्चिम एशिया में सबसे बड़ी परिवहन परियोजना के तौर पर देखी जा रही है।’ परिवहन अधिकारियों ने कहा कि 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम 35 यात्री ट्रेनें यात्रा का समय कुछ घंटों से घटाकर महज 120 मिनट कर देंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News