खत्म हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक, इन अहम एजेंडों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:32 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सचिवालय में मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लिए प्रमुख एजेंडो पर चर्चा की गई व कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा कर उनपर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद राज्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बता रहे हैं।
 

बैठक में लिए गए फैसलों का अपडेट-

  • तेजाब पीड़ित महिलाओं/युवतियों को मासिक पेंशन दी जाएगी।
  • बैठक में कल्पना चावला हरियाणा सौर ऊर्जा पुरस्कार शुरू किया गया है।
  • केएमपी पर टोल लगाए जाने को स्वीकृति। पांच जगहों पर लगाए जाएंगे टोल। 
  • बाजरा 1950 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद जाएगा
  • सबसे कम प्रसेंटेज लेने वाली कंपनियों को दिया जाए टोल लगाने का टेंडर
  • पंचग्राम विकास विधेयक 2018 को मंजूरी दी गई।
     
  • शराब तस्करी रोकने के लिए फैक्टरी, ठेकों, वाटरिंग प्लांट में सरकार के प्रभाव वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • अबतक बिजली बिलों में शिकायत लेकर कंज्यूमर कोर्ट जाने वाले उपभोक्ताओं को बिल की पचास प्रतिशत राशि जमा करना पड़ता था, जो अब बीस प्रतिशत ही जमा कराना पड़ेगा।
  • सेना में शहीद होने वाले जवानों के आश्रितों को मिलने वाली राशि में संशोधन किया गया और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया। अबतक सरकार ने 235 शहीद आश्रितों को नौकरी प्रदान की है।
  • हरियाणा शहीद आश्रितों को सम्मान अवसर प्रदान करने के लिए किया गया संशोधन। अबतक शहीद के आश्रितों को बीस लाख मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 50 लाख किया गया।
  • अबतक जिन विवाहित शहीद जवानों को संतान नहीं होती थी, ऐसे में उनकी पत्नी को नौकरी दी जाती थी। यदि शहीद की पत्नी नौकरी लेने मना करती है और दूसरा बच्चा गोद लेकर जीवन यापन करने का फैसला करती है तो, उस बच्चे को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने पर नौकरी दी जाएगी।
  • 9 नवंबर 1988 को देश के लिए शहीद हुए जवान सत्यनारायण की विवाहित बेटी सुजाता को ग्रुप सी की नौकरी दी गई।
  • सन् 2002 में ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए जवान सतबीर सुख के भाई को नियमों में छूट देते हुए नौकरी देने का फैसला लिया गया।


फेसबुक लाईव-



यूट्यूब लाईव-


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static