शौचालय संग सेल्फी लाओ, इनाम पाओ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:53 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर जिला प्रशासन और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने सरकार द्वारा बनवाए गए शौचालयों के बेहतर रखरखाव करने वालों को इनाम देने की योजना शुरू की है जिसके तहत घर में बनाए गए शौचालय के साथ सेल्फी भेजने पर इनाम दिया जाएगा जिला स्वच्छता अधिकारी-सह-कार्यकारी अभियंता जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, अमृतसर चरनदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस सेल्फी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीण घरों के लोगों को अपने घरों में हाल ही में तैयार किए गए शौचालयों के साथ सेल्फी 30 सितंबर तक विभाग के पास भेजनी होगी। 

शौचालय संग सेल्फी लाओ, इनाम पाओ
उन्होंने बताया कि बढिय़ा चुनी गई सेल्फी के लिए दो अक्तूबर को इनाम दिए जाएंगे। सिंह ने बताया कि यह योजना सत्या भारतीय अभियान और भारतीय फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई है। योजना का मुख्य उदेश्य लोगों को शौचालयों की सफाई के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं द्वारा अगस्त 2014 में हर घर में पखाने बनाना था जिसके लिए इस संस्था की तरफ 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। 

लुधियाना-अमृतसर में 18000 शौचालयों का निर्माण किया 
संस्था द्वारा पहले लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्र में खुले से शौच मुक्त अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत लुधियाना और अमृतसर में 18000 शौचालयों का निर्माण किया गया है, इसके अंतर्गत 1200 गांवों में रहने 93 हजार लोगों को फायदा प्राप्त होगा। इसके अलावा संस्था द्वारा 14 सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए और 40 पुलिस थानों में औरतों के लिए पखानों की व्यवस्था की गई है। सिंह ने बताया कि भारतीय फाउंडेशन और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में 20 हजार शौचालय बनाने के लिए सहमति पत्र हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय फाउंडेशन द्वारा आठ करोड़ रुपए की लागत के साथ 12 हजार शौचालयों का निर्माण शुरू किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News