राजा भैया पर योगी मेहरबान, कुंडा में बनेगा 250 करोड़ की लागत का पुल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया पर मेहरबान है। मंगलवार को योगी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुंडा में 250 करोड़ रुपए का पुल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही  प्रतापगढ में गंगा नदी पर पुल, सीतापुर में धार्मिक केन्द्र नैमिष्णाय के लिए संपर्क मार्ग और वाराणसी एवं गोरखपुर में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

राजा भैया यूपी के कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। पहले वह समाजवादी पार्टी में थे। बताया जाता है कि बाहुवली विधायक ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा की मदद की थी। कुंडा में पुल बनने के बाद इलाहाबाद से कुंडा जाना आसान हो जाएगा। योगी सरकार के मंत्री ने बताया कि सिधौली-मिश्रिक-पिसवा और नैमिष्णाय को जोड़ने वाली 42. 60 किमी लंबी सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है जिसपर 72. 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे और सड़क का निर्माण 2 साल में पूरा होगा। सड़क के बनने से नीमसार मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static