1 अक्टूबर को होगा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का शिलान्यास: नकवी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली : गरीब, पिछडे ,कमजोर तबकों एवं अल्पसंख्यकों को शिक्षित करने के लिए अलवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान का शिलान्यास आगामी एक अक्टूबर को होगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अलवर में स्थापित किये जा रहे इस शैक्षणिक संस्थान की शुरुआत 2020 तक हो जाएगी। नकवी ने कहा कि इस संस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, एवं प्राथमिक से उच्चशिक्षा के साथ खेलकूद जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।  

मिलेगी अाधुनिक सुविधाएं 
नकवी ने कहा कि इस संस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, एवं प्राथमिक से उच्चशिक्षा के साथ खेलकूद जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।  उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की पहल के तहत तकनीकी, मेडिकल, आयुर्वेद, यूनानी सहित विश्वस्तरीय रोजगारपरक कौशल विकास की शिक्षा देनेवाले संस्थान स्थापित किये जायेंगे। इन शिक्षण संस्थानों में 40 प्रतिशत आरक्षण लड़कियों के लिए किये जाने का प्रस्ताव है।  मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की इस बैठक में अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं, बेगम हजरत महल बालिका छात्रवृति गरीबनवाज कौशल विकास योजना, अन्य छात्रवृत्ति कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News