राफेल खरीद में कांग्रेस कमीशन नहीं खा पाई, इसलिए अब छटपटा रही: संबित पात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय राजनेता एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल खरीद में कांग्रेस पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला इसीलिए वो छटपटा रही है। पात्रा ने कहा कि संजय भंडारी जो राफेल पर सवाल उठा रहे हैं वो इसका सौदा नहीं मिलने पर हड़बड़ाया हुआ है। संबित ने कहा कि संजय भंडारी की कंपनी 'Offsets India Solutions' का रॉबर्ट वाड्रा से कनेक्शन है।

कांग्रेस सरकार के शासनकाल में भंडारी की कंपनी रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम करती थी लेकिन 2014 में उसको मोदी सरकार ने Red flag कर दिया। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि राफेल खरीद से संबंधित गोपनीय दस्तावेज जो सिर्फ रखा मंत्रालय में होने चाहिए थे वो रोबर्ट वाड्रा के दोस्त भंडारी के घर से निकले हैं, ये कागज वहां तक कैसे पहुंचे?, कांग्रेस इस पर जवाब दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News