सऊदी जेल में बंद 3 मानवाधिकार कार्यकर्ता ‘अल्टरनेटिव नोबेल’ पुरस्कार से सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:17 PM (IST)

दुबईः सऊदी अरब में निरंकुश राजनीतिक प्रणाली में सार्वभौमिक मानवाधिकार सिद्धांतों के आधार में सुधार करने के बहादुरी भरे प्रयास के लिए सऊदी अरब के तीन कार्यकर्ताओं को ‘द राइट लाइवलीहुड’जिसे  ‘अल्टरनेटिव नोबेल’ पुरस्कार भी कहा जाता है, से नवाजा गया है।

सऊदी  जेल में बंद इन  तीन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं  के अलावा  लातिन अमेरिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले दो लोगों को भी ‘द राइट लाइवलीहुड’ पुरस्कार दिया गया है। 113,400 अमेरिकी डॉलर का यह पुरस्कार अबदुल्ला अल-हामिद, मोहम्मद फहद अल-कहतानी और वलीद अबू अल-खैर के बीच साझा किया जाएगा।

इस पुरस्कार की शुरुआत स्वीडन-जर्मनी के परोपकारी जैकब वान यूयेक्सकुल ने की थी। उनका मानना था कि यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाए, जिन्हे नोबेल देने में नजरअंदाज किया जाता रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News