शत्रुतापूर्ण नीति को लेकर रूहानी ने दी अमरीका को चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:01 PM (IST)

न्यूयार्कः ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने तेहरान के खिलाफ शत्रुतापूर्ण नीतियों को जारी रखने को लेकर अमेरिकी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि तेहरान को तेल निर्यात करने से रोकने का परिणाम ‘बहुत खतरनाक’होगा।  रूहानी ने हालांकि दोनों देशों के बीच वार्ता की संभावना से इंकार नहीं किया।  आईएसएनए समाचार एजेंसी ने सोमवार को यहां विदेशी मीडिया के वरिष्ठ संपादकों के साथ बैठक के दौरान  रूहानी के संबोधन के हवाले से कहा,ईरान पर प्रतिबंध लगाकर हमें अपने तेल बेचने से रोकना ।

यदि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरान से बात करना चाहते हैं, तो पहले उन्हें 2015 परमाणु समझौते में वापस लौटना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक आमसभा की बैठक में भाग लेने आये  रूहानी ने कहा कि ईरान ट्रम्प से तभी बातचीत करेगा जब उनका (श्री ट्रम्प का) प्रशासन अपनी विश्वसनीयता साबित करेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव ईरान को बातचीत के लिए मजबूर नहीं कर सकता।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News