कुल्लू में फंसे लोगों को बचाने हेलीकॉप्टर लेकर खुद निकले CM जयराम (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:39 PM (IST)

शिमला/कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू में भारी बारिश ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुऐ हैं। साथ ही, लाहौल-स्पीति में सैकड़ों सैलानी फंसे हुए हैं। इनमें आईआईटी रुड़की के 35 छात्र भी शामिल हैं। खास बात यह है कि सैलानियों को रेस्क्यू करने के लिए जब वायुसेना का चॉपर कम पड़ा तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद हेलिकॉप्टर लेकर उनको बचाने के लिए निकल पड़े। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन में हुई भारी बारिश से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान कुल्लू जिले में हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए अकेले कुल्लू के लिए ही 30 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। जिला लाहौल स्पीति में इस साल सितंबर माह में भारी बर्फबारी हुई है और उन्हें सुरक्षित बचाने के लिए हवाई रेस्क्यू शुरू किया गया है।
PunjabKesari

भुंतर हवाई अड्डा पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हवाई रेस्क्यू के लिए 2 हेलिकॉप्टर पहुंच गए हैं और जल्द ही एक बड़ा हेलिकॉप्टर भी मदद के लिए आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारालाचा में केलांग की और आ रहे एक व्यक्ति की मृत्यु की जानकारी मिली है और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं, लाहौल स्पीति में अभी 500 से भी अधिक लोग फंसे हुए हैं और प्रशासन सभी लोगों के संपर्क में है। लाहौल स्पीति के बारालाचा में सबसे ज्यादा 300 लोग फंसे हुए हैं और सिस्सू व चन्द्रताल में भी सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बरसात के मौसम में प्रदेश में हुई भारी बारिश से 1230 करोड़ का नुकसान हुआ है। जबकि पिछले 3 दिनों में हुई बारिश से यह नुकसान काफी बढ़ गया है। लोगों को राहत देने के लिए 230 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और अभी 20 करोड़ की राहत राशि भी जारी की गई है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News