गन्ना किसानों को बकाया ना देने पर गन्ना आयुक्त रेड्डी को कोर्ट का नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:55 PM (IST)

लखनऊ(सैय्यद रज़ा): गन्ना किसानों को चीनी मिलो द्वारा बकाया ना दिए जाने पर एक किसान वीएम सिंह ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश चीनी उत्पाद के प्रमुख सचिव एवं गन्ना आयुक्त संजय भूस रेड्डी को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने रेडी से 4 हफ्ते के बीच जवाब मांगा है।

हाइकोर्ट ने गन्ना किसानों को उनके बकाया राशि पर ब्याज सहित भुगतान करने का 4 महीने में फैसला लेने का आदेश दिया था, मगर 18 महीने के बाद भी बकाया राशि नहीं दी गई तो वी एम सिंह ने जस्टिस एमके गुप्ता की एकलपीठ के समक्ष अवमानना याचिका दायिर की। जिस पर जस्टिस गुप्ता ने नोटिस जारी किया। बताया जाता है कि सैकड़ों किसानों की 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की बकाया राशि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static