भोपाल महाकुंभ में PM मोदी की हुंकार- 'जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा'

9/25/2018 4:58:47 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने महाकुंभ के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है। महाकुंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, सीएम शिवराज सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी ने जनता को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सभी नेताओं ने जनता के सामने भाजपा सरकार की उपलब्धियां रखीं। पार्टी ने इस महाकुंभ के लिए नया नारा दिया था। मंच पर लिखा गया था, 'लहराएगा परचम फिर से चौथी बार, जनता की पुकार फिर बीजेपी सरकार'।


महाकुंभ में पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम शिवराज की बड़ी बातें...

पीएम मोदी का भाषण...

  • उन्होंने जितना कीचड़ उछाला है, उतना कमल खिला है
  • उन्होंने मेरे लिए डिक्शनरी की कोई गाली नहीं छोड़ी
  • अब हमें बाहरी देश बताएंगे कि भारत में पीएम कौन बनेगा
  • कांग्रेस देश में गठबंधन में फेल, तो विदेशों में ढूंढ रही रास्ता
  • भाजपा राजमाता विजयराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी मनाएगी
  • पीएम ने किया राजमाता विजयराजे सिंधिया का जिक्र
  • दुनिया में हिंदुस्तान का लोहा माना जा रहा है
  • भारत ने दुनिया भर में अपनी जगह बना ली है
  • भलाई करती तो कांग्रेस को गोद में बैठना नहीं पड़ता
  • कांग्रेस छोटे दलों के पैर पकड़ रही है
  • विपक्ष का गठबंधन पराजय के भय से पैदा हुआ
  • कांग्रेस कुर्सी को मानती है खानदानी हक
  • कांग्रेस में अहंकार में है, आत्मचिंतन नहीं कर रही
  • देश की जनता हम पर भरोसा करती है
  • अगले पांच साल एक बार फिर भाजपा देश की सेवा करना चाहती है - पीएम
  • पीएम ने जनता से मांगा अगले पांच साल सेवा करने का मौका
  • जहां भाजपा की सरकार है, वहां की जनता को कुछ नहीं होने देंगे
  • मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाने के लिए काले कारनामे किए गए
  • जिन्होंने MP से खिलवाड़ किया, उन्होंने सजा दी जानी चाहिए
  • कांग्रेस ने MP का भला नहीं चाहा
  • आजादी के 70 साल में बर्बादी आई
  • वोट बैंक की राजनीति ने समाज को तबाह कर दिया
  • सबका साथ, सबका विकास चुनावी नारा नहीं है - पीएम
  • देश तीन महापुरुषों को कभी नहीं भूल सकता, महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, पं. दीनदयील उपाध्याय - पीएम
  • महापुरुषों का हम पर कर्ज है - पीएम
  • पीएम मोदी ने किया अटल जी का जिक्र
  • बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
  • शाह जैसा होना चाहिए पार्टी अध्यक्ष - पीएम
  • पीएम मोदी ने की अमित शाह, शिवराज सिंह और राकेश सिंह की तारीफ

PunjabKesari

 

पीएम मोदी का भाषण...

  • अमित शाह ने जनता से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का लिया संकल्प
  • विकास, सुरक्षा और अर्थतंत्र के मामले में कोई हमारा मुकाबला नहीं कर सकता
  • NRC से असम में 40 लाख घुसपैठिए चिह्नित हुए
  • एमपी में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी
  • अमित शाह ने जनता से किया नमो ऐप डाउनलोड करने का आग्रह
  • राहुल 2014 के बाद भाजपा का इतिहास देख ले, फिर चुनाव लड़ने की बात करें - अमित शाह
  • पीएम जहां भी जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं
  • भाजपा की सरकार दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की कर रही है
  • कांग्रेस ने आज तक घोटाले किए और देश की सुरक्षा को ताक पर रखा
  • शाह का राहुल पर हमला - किस आधार पर जनता से वोट मांगकर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ जीतेंगे ?
  • देश के 70% भू-भाग पर भाजपा की सरकार है
  • बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है - अमित शाह
  • शिवराज ने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया है

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह का भाषण...

  • सीएम ने जनता से लिए तीन संकल्प, (जनता से मांगा साथ, अपना बूथ जिताने का लिया संकल्प, चुनाव कोई भी लड़े, हमें उसका प्रचार करना है
  • सीएम का जनता से आग्रह, जो बीजेपी की योजनाओं को नहीं जानता, उसे जाकर समझाएं
  • कांग्रेस में जितने लोग हैं, खुद को सीएम समझते हैं
  • कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर
  • अगले पांच सालों में मध्य प्रदेश को समृद्ध मध्य प्रदेश बनाएंगे - शिवराज
  • हम तीन एक्सप्रेस-वे बनाएंगे (नर्मदा एक्सप्रेस-वे, चंबल एक्सप्रेस-वे, इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस-वे) - शिवराज
  • हमने की हुई हर घोषणा को पूरा किया - शिवराज
  • हमने MP से गरीबी को हटाया है
  • हमने MP में स्कूल-कॉलेज का जाल बिछाया
  • आज हमने 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई-सुविधा पहुंचाई
  • हमनें MP में डेढ़ लाख किमी सड़कें बनाई
  • जिसने गांव नहीं देखे, वो किसानों की चिंता करते हैं
  • बाबा अभी परिपक्व नहीं हैं
  • सीएम ने आंख मारने की घटना का किया जिक्र
  • राजनीति को मनोरंजन समझते हैं बाबा - शिवराज
  • राहुल गांधी पर बिना नाम लिया हमला
  • नरेंद्र मोदी भारत को भगवान के वरदान के रूप में मिले हैं - शिवराज
  • कांग्रेस के राज में MP में सड़कें खस्ताहाल थीं
  • रेल परियोजना के लिए सीएम शिवराज ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
  • भाजपा के साथ इससे पहले अन्याय होता था

PunjabKesari

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का भाषण...

  • MP में फिर बनेगी भाजपा का सरकार - राकेश सिंह
  • दुनिया का सक्षम नेतृत्व हमारे पास है - राकेश सिंह
  • मोदी सरकार गरीबों की सरकार - राकेश सिंह
  • आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना - राकेश सिंह
     

पीएम के संबोधन से पहले का घटनाक्रम...

  • मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
  • जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में जनसैलाब को करेंगे संबोधित, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
  • भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्टेट हैंगर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की अगवानी
  • कुछ ही देर में पीएम मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे। स्टेट हैंगर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह उनका  स्वागत करेंगे। पीएम को भोपाल में 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन एयर ट्रैफिक होने के कारण अब वो थोड़ी देर से यहां पहुंचेंगे
  • सवर्ण आंदोलन से डरी बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पीएम मोदी को काले झंडे न दिखाए जाएं, इसके लिए महाकुंभ में काले कपड़े पहनकर आए कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया।
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर में उनकी अगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की, इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह और मंत्री जयभान सिंह पवैया भी मौजूद रहे।
  • हबीबगंज स्टेशन में कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए यातायात रोका गया
  • स्टेशन पर कार्यकर्ताओं को सभा स्थल लाने के लिए लगाई गईं 100 बसें
  • महाकुंभ में आने वाले कार्कर्ताओं की लगी भीड़

    PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News