भूस्खलन से गिरा घर, मलबे में दबा बुजुर्ग-15 घंटे बाद निकाला शव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:24 PM (IST)

ऊना(अमित): हिमाचल प्रदेश के ऊना में तीन दिन हुई बारिश से जनकौर गांव में भूस्खलन होने से एक मकान गिर गया। इस हादसे में मकान के अंदर सो रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। जिसकी पहचान ब्रह्मदास निवासी जनकौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर सांय भारी बारिश के चलते जनकौर गांव के बह्मदास के घर की छत पर भारी मलबा गिरने से छत टूट गई। जिसके नीचे बुजूर्ग दब गया। स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से वृद्ध को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। देर रात बारिश और बिजली न होने के कारण ग्रामीणों ने मलबा हटाना बंद कर दिया। मंगलवार सुबह एसडीएम विनय मोदी की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू आप्रेशन चलाकर 15 घंटे बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीँ ग्राम पंचायत जनकौर के प्रधान ने बताया कि हादसे में एक बृद्ध की मौत हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News