जम्मू कश्मीर में चुनाव डयूटी देने वाले कर्मचारियों को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:02 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में पंचायती और निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। जहां एक तरफ आतंकी चुनावों को रोकने और उसमें खलल डालने का पूरा प्रयास कर रहे हैं वहीं सरकार भी हर मुमकिन कोशिश में जुटी है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएं। जम्मू कश्मीर सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि चुनावों में डयूटी देने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। यह घोषणा मुख्य सचिव वी आर सुब्रमण्यम ने की।


उन्होंने कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव में जो भी कर्मचारी डयूटी पर तैनात किये जाएंगे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। सिर्फ यही नहीं बल्कि चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त सुरक्षा भी दी जाएगी। श्रीनगर में उम्मीदवारों हेतु होटलों के तीन सौ कमरे बुक किये गये हैं। ऐसे ही प्रबंध दक्षिण कश्मीर में भी किये गये हैं। एसपीओ को भी सरकार बड़ा लाभ देने जा रही है और उनके वेतन में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 30 हजार एसपीओ काम कर रहे हैं और ऐसे में चंद का इस्तीफा मामूली बात है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News