सोमालियाः अमरीका के हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 01:43 PM (IST)

मोगादिशूः सोमालिया में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में अल-शबाब के 35 आतंकवादी ढेर हो गए। सोमालिया सुरक्षाबलों को अफ्रीकी संघ (एयू) बलों का समर्थन प्राप्त है। कोरयोले के डेप्युटी गवर्नर अब्दी अहमदी ने  बताया कि मुठभेड़ में सोमालिया के एक जवान की मौत हो गई और दो घायल हो गए।  एपी को दी जानकारी में यूएस प्रवक्ता ने बताया, 'सोमाली के एक जवान की मौत हो गई और दो के घायल होने की खबर है।

शुक्रवार को यह एयरस्ट्राइक आत्मरक्षा के लिए उस वक्त की गई जब संयुक्त पट्रोलिंग में आतंकियों की गतिविधि नजर आई।' अमेरिका  इस साल अब तक  अल-कायदा के संगठन अल-शबाब पर 20 हमले कर चुका है। अल-शबाब को अफ्रीकी देशों में सबसे खतरनाक आतंकी संगठन माना जाता है। अल-शबाब के खिलाफ अमेरिकी सैन्य बलों के ऑपरेशनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद से पिछले एक वर्ष में दर्जनों हवाई हमले किए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News