मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में गिरफ्तार रोजी रानी सहित 4 आरोपितों की रिमांड अवधि बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 01:39 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण के मामले में 21 सितंबर को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों की रिमांड अवधि सीबीआई ने बढ़ा दी है। 

विशेष पोस्को अदालत के न्यायाधीश आर पी तिवारी ने गिरफ्तार बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी, ब्रजेश ठाकुर के करीबी गुड्डू कुमार, विजय कुमार तिवारी और संतोष कुमार की रिमांड अवधि सुनवाई की अगली तारीख 28 सितंबर तक बढ़ा दी है।

रोजी रानी पर आरोप लगाया गया है कि 2015-17 के दौरान सामाजिक कल्याण विभाग में सहायक निदेशक रहते हुए पीड़िताओं की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। रोजी रानी को स्वयंसेवी संगठनों सेवा संकल्प एवं विकास समिति की जांच में लापरवाही बरतने के कारण गत अगस्त महीने को निलंबित कर दिया गया था। 

इसके अतिरिक्त अन्य गिरफ्तार आरोपित विजय तिवारी ब्रजेश ठाकुर के वाहन का चालक था जबकि गुड्डू उनके प्रात: कमल अखबार में मशीन सफाई का काम करता था। संतोष लीगल स्टाफ के तौर पर काम करता था। गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static