संसदीय क्षेत्र में BJP कार्यकर्ताओं की नाराजगी का शिकार हुए गांधी, लगे 'राहुल चोर हैं' के नारे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:45 PM (IST)

अमेठीः संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी। राहुल के पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी चोर है ...और राहुल गांधी वापस जाओ की नारेबाजी की। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को एक जनसभा के दौरान राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए राहुल ने उन्हें चोरों का सरदार कहा था। राहुल गांधी ने जायस में एक जनसभा में आरोप लगाया कि देश के ‘चौकीदार’ ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रुपये निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है। नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं।’ उन्होंने राफेल डील पर संसद में एक चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मेरी आंखों में नहीं देख सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static