बरसाती चोअ के तेज बहाव में फंसी निजी कालेज की वैन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:33 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (स.ह.): पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण टांडा इलाके में ब्यास दरिया, काली बेईं तथा बरसाती चोअ इस समय पूरे उफान पर हैं, जिनको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ब्यास दरिया तथा बेईं के नजदीक रहने वाले गांवों के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। सुबह गांव झांवा के नजदीक उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब जालंधर के निजी कालेज की वैन झांवा के बरसाती चोअ में फंस गई। इस दौरान वैन में 9 छात्राएं मौजूद थीं जिन्हें गांव वासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर मौजूद गांव वासियों ने बताया कि वैन के ड्राइवर ने लापरवाही के साथ वैन को तेज बह रहे पानी में से निकालने की कोशिश की परन्तु वह गहरे पानी में फंस गया। 

इसी बीच बारिश के चलते टांडा में एक घर में कमरे की छत गिर गई। हादसे दौरान कमरे में सोया युवक बाल-बाल बच गया। उधर, ब्यास दरिया का पानी साथ लगती जमीनों में तेजी से दाखिल हो रहा है। काली बेईं का पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते खेतों में घुस गया है। इन हालात बारे एस.डी.एम. हरचरण सिंह के साथ बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि ब्यास दरिया के किनारे रहने वाले लोगों को चौकस रहने के लिए कहा गया है, साथ ही प्रशासन भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी तरह चौकस है। दरिया का पानी अभी खतरे के लैवल तक नहीं पहुंचा। अगर बरसात लगातार जारी रही तो हालात गंभीर हो सकते हैं, फिलहाल कोई खतरा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News