देश की अर्थव्यवस्था संभालने में केंद्र सरकार फेल : अभिषेक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:07 PM (IST)

हमीरपुर : युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस 29 सितम्बर को हमीरपुर मुख्यालय गांधी चौक पर प्रदर्शन करेगी। सोमवार को बिजली बोर्ड के रैस्ट हाऊस में आयोजित प्रैस वार्ता में अभिषेक राणा ने केंद्र व राज्य सरकारों को घेरते हुए उनके द्वारा देश की जनता को गुमराह किए जाने पर सवाल उठाए। पैट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में लगी आग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज पैट्रोल की कीमतें देश में 90 से पार पहुंच चुकी हैं जबकि डीजल की कीमतें भी 80 के पास पहुंच चुकी हैं लेकिन सरकार है कि इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही।


अभिषेक ने रुपए की गिरती हुई कीमत पर केंद्र सरकार को देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में फेल करार दिया। उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि जब कांग्रेस की सरकार में कीमतों में 1 पैसे का भी बदलाव आता था तो भाजपा सड़कों पर उतर आती थी लेकिन आज उसी के राज में रुपए की कीमत गिर रही है। उन्होंने उस बयान को मद्देनजर रखते हुए जवाब मांगा, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत ने इस समझौते में डील करने के लिए अनिल अंबानी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल में क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News