मुक्तसर कत्ल कांडः बंबीहा गैंग के 4 सदस्य पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब पुलिस की ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओ.सी.सी.यू) ने श्री मुक्तसर साहिब में अंधे कत्ल की वारदात को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि 11 मार्च को दिन-दिहाड़े 52 वर्षीय गुरदेव सिंह की हत्या के पीछे आरोपियों का कार छीनने का इरादा था। पुलिस विभाग के प्रवक्ता मुताबिक गुरदेव सिंह कोयले का व्यापारी था। वारदात के बाद से ही ए.आई.जी. संदीप गोयल के नेतृत्व में ओ.सी.सी.यू. टीम जांच में जुटी थी। 

जांच दौरान ही पता चला कि अन्य मामले में गिरफ्तार दविंद्र बंबीहा गैंग के सदस्य अजय फरीदकोटिया ने पूछताछ में खुलासा किया कि गुरदेव सिंह की कार छीनने के लिए हत्या की थी। उसके साथ अमना जैतो, अमृतपाल बाबा, राकेश काकू और कोमलजीत सिंह उर्फ कोमल भी थे। मोगा पुलिस की गिरफ्त में चल रहे अजय फरीदकोटिया और हिरासत में अमन जैतो को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद कडिय़ां जुड़ती गईं और बाबा व काकू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कत्ल में इस्तेमाल 32 बोर का पिस्तौल भी बरामद कर लिया है। जांच करने वाले डी.एस.पी. विभोर कुमार, इंस्पैक्टर बिक्रमजीत सिंह और इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों के लिए कार मुहैया करवाने वाले लखविंद्र सिंह लक्का को भी केस में शामिल किया गया है और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News