बारिश से हुए नुक्सान के आंकलन में जुटी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:32 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): पिछले 2 दिन से हरियाणा में हो रही बारिश से हुए नुक्सान को लेकर खट्टर सरकार गंभीर हो गई है। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कै. अभिमन्यु ने अधिकारियों को तेज बरसात से हुए नुक्सान का आंकलन कर अगले 4 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। कैप्टन का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद जिसका जितना नुक्सान हुआ है, उसे सरकार द्वारा त्वरित राहत दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से ही पिछले दिनों हुई तेज बरसात से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी चल रही है, ऐसे में 2 दिन में हुई बरसात से फसलों के नुक्सान की जानकारी को भी इसी गिरदावरी में शामिल किया जाए। वहीं, मौसम विभाग ने हरियाणा में मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि राज्य में बरसात के लिए रैड अलर्ट की जगह लाइट रैड अलर्ट जारी हुआ है। माना जा रहा है कि मंगलवार को सोमवार जितनी भारी बरसात नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static