शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान पर जेल में हमला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:51 PM (IST)

रूपनगर(विजय/ कैलाश): शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा पर आज जेल में हमला हो गया। इलाज के बाद उसे दोबारा जेल भेज दिया गया है। 
गौर हो कि रूपनगर के अतिरिक्त चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट मदन लाल की अदालत ने सोमवार को निशांत शर्मा को 4 साल की कैद व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है जानकारी के अनुसार निशांत शर्मा को अखबार में विज्ञापन देकर लोगों को सस्ती गाडिय़ां बेचने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में सजा सुनाई गई है। मामले में 3 अन्य आरोपी अभी तक भगौड़े हैं।

कुराली पुलिस ने निशांत शर्मा तथा अन्य पर वर्ष 2011 में पर्चा संख्या 166 दर्ज किया था।  आरोपियों ने हिसार के व्यक्ति को सैकेंड हैंड कार बेचने के एवज में ठगी का शिकार बनाया था। हिसार के पटेल नगर में मनोहर कालोनी निवासी अनिल कुमार पुत्र लालचंद को इनोवा कार बेचने का सौदा किया गया। एडवांस 1 लाख 85 हजार रुपए लेकर इनोवा कार उनके नाम नहीं करवाई गई जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पर्चा दर्ज कर चालान अदालत में पेश कर दिया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News