Kundli Tv- क्या आप भी खो बैठे हैं रातों की नींद तो ये है असल कारण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:49 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
ज्योतिष में नौ ग्रह हैं। ये 9 ग्रह ही हर किसी के जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित करते हैं। इन ग्रहों के अनुसार ही कुंडली में दोष व उनका निवारण भी किया जाता है। इन्हीं में से एक दोष होता है कालसर्प दोष। ज्योतिष के अनुसार जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में 9 में से 7 ग्रह राहु-केतु के बीच में आ जाते हैं तो उसकी कुंडली में  कालसर्प दोष बनता है। माना जाता है कि इस दोष के कारण व्यक्ति को कभी जीवन में सफलता नहीं मिल पाती। इतना ही नहीं एेसे व्यक्ति के जीवन में हमेशा परेशानियां बनी रहती हैं और पारिवारिक सुख उससे कोसों दूर रहता है। तो अगर आप के जीवन पर कालसर्प दोष का साया मंडरा रहा है तो हम आपको यहां कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको भी इस दोष से छुटकारा मिल सके। इन बातों से जाने की कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहा कालसर्प दोष का साया- 
PunjabKesari
कालसर्प योग से प्रभावित व्यक्ति को बुरे सपने आने लगते हैं।

अकारण ही मन में डर बना रहता है।

रात में डर के कारण बार-बार नींद खुल जाती है।

सपने में बार-बार सांप दिखाई देता है।

हमेशा ऐसा अहसास रहता है कि कोई आपके पास खड़ा है।

कड़ी मेहनत के बाद अंतिम पड़ाव पर काम ना होना।
PunjabKesari
घर-परिवार और कार्य स्थल पर अनचाहे वाद-विवाद होते रहते हैं। शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती है।

किसी गंभीर बीमार का इलाज होने पर भी फायदा नहीं होता है।

कालसर्प दोष निवारण के उपाय-
कालसर्प दोष होने पर शिवजी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए।

किसी पवित्र नदी में चांदी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें।
PunjabKesari
हर शनिवार पीपल को जल चढ़ाएं और पीपल की सात परिक्रमा करें।

समय-समय पर गरीबों को काले कंबल का दान करें।

उज्जैन या नासिक में कालसर्प दोष की पूजा करवाएं।
PunjabKesari
कब शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष? (देेखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News