कांग्रेस विधायक दलाल की सुरक्षा पर 28 सितंबर के लिए केंद्र को नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): पलवल से विधायक कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दलाल ने विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के खिलाफ धमकाने की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट का रुख किया है। दलाल ने अपनी सुरक्षा व स्वतंत्रता की मांग रखी है। उनके मुताबिक वह चौटाला व अन्य के खिलाफ दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में शिकायतकर्ता हैं। 

सी.बी.आई. दिल्ली के पास मामले की जांच थी। याचिका के मुताबिक चौटाला ने न सिर्फ उन्हें विधानसभा में धमकाया, बल्कि मीडिया में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी। याचिका में केंद्र सरकार, सी.बी.आई. व अन्य को पार्टी बनाया गया है। 

बीते 11 सितम्बर को विधानसभा में यह बहसबाजी हुई थी, जिस दौरान कथित रूप से अभय चौटाला ने दलाल को धमकाया था। स्पीकर ने दलाल को संबंधित घटनाक्रम के बाद 1 वर्ष के लिए सस्पैंड कर दिया था। हाईकोर्ट ने दलाल की सुरक्षा संबंधी याचिका पर प्रतिवादी पक्ष को 28 सितम्बर के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static