पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, मुंबई में 90 के पार और दिल्ली में 83 रुपए के निकट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली: डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण पैट्रोल और डीजल में ‘आग’ लगी हुई है। वाणिज्यिक नगरी मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 90.22 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई और  नई  दिल्ली में यह 82.86 रुपए के निकट पहुंच गया है।
PunjabKesari
इंडियन आयल कॉर्पोरेशन अनुसार पैट्रोल के दाम दिल्ली में 11 पैसे बढ़े हैं और डीजल 5 पैसे महंगा हुआ है। दामों में बढ़ौतरी के बाद नई दिल्ली में पैट्रोल 82.86 और डीजल 74.12 रुपए पर पहुंच गया।
PunjabKesari
 मुम्बई में उपभोक्ताओं को पेट्रोल के लिए 90.22 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं, वहीं डीजल 78.69 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर
पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 82.86 74.12
मुंबई 90.22 78.69
कोलकाता  84.68 75.97
चेन्नई  86.13 78.36
हरियाणा  83.43 75.10
हिमाचल प्रदेश 83.88 74.39

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News